उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

वेबसीरीज अवरुद्ध में करिश्मा रावत का ‘करिश्मा’

Listen to this article

देहरादून। वेबसीरीज अवरुद्ध ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। टिहरी के चंद्रबदनी निवासी करिश्मा बालीवुड इंडस्ट्री में राज्य का मान बढ़ा रही है। पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित हारर वेबसीरीज अवरुद्ध में देहरादून की करिश्मा मुख्य किरदार शनाया के रूप में नजर आ रही हैं। करिश्मा का परिवार वर्तमान में देहरादून के जोगीवाला में रहता है। पिता राजकीय इंटर कालेज हिंडोलाखाल में शिक्षक हैं, जबकि मां गृहणी हैं। करिश्मा धारावाहिक पोरस में भी काम कर चुकी हैं।

करिश्मा ने हिंडोलाखाल में प्रारंभिक शिक्षा के बाद एमकेपी कालेज, देहरादून में स्नातक की पढ़ाई की। 2014 में मिस उत्तराखंड में मिस ब्यूटीफुल आइज टाइटल, 2015 में मिस दून, 2016 में मुंबई जाने के बाद विज्ञापनों में काम किया।

इसके अलावा धारावाहिक पोरस में भी किरदार निभाया। 2018 में डायरेक्टर खुशबू झा की वेबसीरीज अवरुद्ध में काम करने का मौका मिला। कई महीने तक गुजरात में शूटिंग होने के बाद यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई।

वेबसीरीज अवरुद्ध पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है। जो पार्टी में जाने की जिद करते हैं और एक 25 सालों से बंद पड़े भवन में ताला तोड़कर अंदर जाते हैं। वहां जाने के बाद एक-एक करके मर्डर होने लगते हैं। मर्डर कौन कर रहा है इसका पता नहीं चलता। इस बीच उन्हें घर में एक डायरी मिलती है, जिसको पढ़ने से मर्डर का राज खुलने लगते हैं।

sarthakpahal.com पर ताजा और तेज खबरें देखते रहिए

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button