उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

मेगास्टार अमिताभ ने शाम को गंगा आरती में लिया हिस्सा

Listen to this article

यमकेश्वर। मेगास्टार सदी के महानायक और सबसे बड़े दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती में विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में भाग किया। दुनिया के कई पुरस्कार, शोहरत और उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी कर्मयोगी जीवन जीने वाले बच्चन ने विनम्रता और सहजता से परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित कई गतिविधियों में भाग लिया।

मेगास्टार

विदित हो कि 26-27 मार्च को परमार्थ निकेतन परिसर में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, सुनील ग्रोवर और कई कलाकारों ने निर्देशक विकास बहल की फिल्म गुडबाय के कुछ दृश्यों को परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में फिल्माया गया है। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अमिताभ का परामार्थ निकेतन में अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मेगास्टार अमिताभ ने अपनी फिल्मों के माध्यम से कई कीर्तिमान स्थापित करने के अलावा भारत और भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने में अपनी महति भूमिका का निर्वाहन किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भी उनकी प्रतिभा की कायल है।

परमार्थ मीडिया प्रवक्ता ने कहा कि हरिवंश राय बच्चन 20 वीं सदी के महान कवि थे जिनकी कवितायें आज भी हर उम्र के लोगों के दिल को छू लेती हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य में अविस्मरणीय योगदान दिया और आज 21 वीं सदी में उनके सुपुत्र अमिताभ की अदाकारी की पूरी दुनिया कायल है। श

चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हमारा उत्तराखंड फिल्मों के लिये बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और हिमालय की पवित्र वादियां व मां गंगा जी का पावन तट अपने आप में एक बेस्ट डेस्टिनेशन है जो कि अब दुनिया के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक बनता जा रहा है। स्वामी जी ने अमिताभ बच्चन जी को रुद्राक्ष का पौधा, रुद्राक्ष की माला और सद्साहित्य भेंट किया।

ताजा और तेज खबरों के लिए sarthakpahal.com देखते रहिये

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button