उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

यूपी बोर्ड पेपर लीक में डीआईओएस और पत्रकार समेत 17 गिरफ्तार

Listen to this article

लखनऊ। यूपी बोर्ड पेपर मामले में नकल कराने के लिए कुख्यात रहे बलिया जिले ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को एक बार फिर शर्मसार किया है। शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा को तत्काल निलंबित कर दिया था, वहीं रात को ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शासन ने वायरल प्रश्नपत्र सही मिलने पर 24 जिलों की इंटर अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी थी। शेष 51 जिलों में परीक्षा विधि संपन्न हुई।

योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा, एक स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआईओस और पत्रकार को तुरंत जेल भेज दिया गया है, जिन्हें रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही थी।

यूपी बोर्ड पेपर 24 मार्च से चल रही हैं। शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर नकल पर अंकुश लगाने के इंतजाम भी किए, लेकिन परीक्षा शुरू होने के छठे दिन ही इंटर अंग्रेजी का पेपर आट हो गया। अपर मुख्य सचिव आराधना शुल्का ने बताया कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड की इस घटना को गंभीरता से लिया है। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसटीएफ को प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई होगी।

यूपी बोर्ड की इन जिलों की परीक्षा निरस्त : बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, आंबेडकरनगर व गोरखपुर।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button