आखिर कब तक हवश का शिकार होती रहेंगी बेटियां

खटीमा। आखिर कब तक बेटियां हवश के भेड़ियों द्वारा दरिंदगी की भेंट चढ़ती रहेंगी। जिस िपता की छांव में बेटी अपने आपको सबसे सुरक्षित महसूस करती है, अगर वही बाप बेटी के लिए दरिंदा बन जाए। ऐसी ही एक घटना ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पिता और बेटी के रिश्तों को शर्मशार करती सामने आई है। जब तक मामले का खुलासा हुआ तब तक बेटी तीन माह की गर्भवती हो चुकी थी। जिसके बाद पति के खिलाफ पत्नी तहरीर देने चौकी पहंची।
खटीमा के मझोला चौकी क्षेत्र में आरोपी बाप अपनी ही बेटी के साथ धमकी देकर जोर-जबर्दस्ती करता रहा। मां को तब जाकर संदेह हुआ, जब बेटी गर्भवती हो गई। बेटी द्वारा पिता द्वारा दरिंदगी की बातें सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। बेटी की बात सुनकर मां फूट-फूटकर रोई कि आखिर कब तक बेटियां हवश का शिकार होती रहेंगी।
पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सबकुछ खत्म हो जाने के बाद मां चौकी पहंुची और उसने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसका पति अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म करता था। बेटी के तीन माह के गर्भवती होने के बाद उन्हें इस बात का पता चला। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी पिता मझोला निवासी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। गांव में हुई इस जघन्य वारदात से ग्रामीण सकते में हैं कि आखिर कब तक इन मासूमों को दरिंदगी का शिकार होना पड़ेगा।
तेज और ताजा खबरों के लिए देखते रहिए sarthakpahal.com