कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता : स्नेह राणा
देहरादून। न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दून की होनहार महिला क्रिकेटर स्नेह राणा का मानना है कि आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ परिश्रम करते रहने से मंजिल को हासिल किया जा सकता है। मैदान के अंदर हर टीम एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी होती है। ऐसे मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना सपना सच होने जैसा है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब की ओर से सभागार में आयोजित स्नेह राणा से संवाद कार्यक्रम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटी सिनोला गांव निवासी स्नेह राणा ने अपने सुझाव साझा किए। कहा कि एक टीम के रूप में हमने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका बाजी मार ले गई।
विश्वकप में खेलने का सपना हुआ पूरा
स्नेह राणा ने कहा कि विश्वकप में देश के लिए खेलना उनका सपना था, जो पूरा हुआ है। यह बहुत खुशी देने वाला है। कहा कि बेशक हम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके, लेकिन हमारी पूरी टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्नेह ने आगे की योजनाओं पर कहा कि अब घरेलू क्रिकेट खेलना है, इसके बाद जो भी श्रृंखला आयोजित होंगी, उनमें बेहतर प्रदर्शन करना है।
विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन यादगार पल
स्नेह राणा ने महिला विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को यादगार क्षण बताया। स्नेह ने कहा कि वह मैच विश्वकप में मेरा पहला मैच था। स्नेह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 48 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए थे और गेंदबाजी में नौ ओवर में 27 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस मुकाबले में भारत ने 107 रन से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के खिलाफ अधिक दबाव होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी टीमों को अपना प्रतिद्वंद्वी मानकर खेलते हैं।
ताजा और तेज खबरों के लिए sarthakpahal.com