राजधानी दिल्ली में आज से लेन ड्राइविंग
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज से लेन ड्राइविंग शुरू हो चुकी है। राजधानी दिल्ली की कुछ सड़कों पर चिन्हित बस लेन विशेष रूप से बसों और माल ढुलाई के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक आरक्षित हैं। इस अवधि में यदि किसी अन्य वाहन को इस लेन में पकड़ा गया तो उसे 10 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना भी झेलना पड़ सकता है। राजधानी दिल्ली में नए नियम के लिए पुलिस की 50 टीमें मुस्तैद रहेंगी। फिलहाल 15 दिन के लिए इस श्रेणी के वाहनों पर यह नियम अनिवार्य होगा।
डीटीसी और क्लस्टर बसें स्टाप पर ही रकेंगे। नियमों की अनदेखी करने पर बस चालकों पर कार्रवाई की जायेगी। परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट टीम, डीटीसी और क्लस्टर व ट्रैफिक पुलिस की 50 टीमें ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर निगरानी रखेंगी।
राजधानी दिल्ली में लेन ड्राइविंग पर सख्ती के कारण हालांकि जाम की स्थिति भी बन सकती है। अधिकारियों के मुताबिक बसों की सहूलियत के लिए लेन और बाक्स बनाए गए हैं। उन्हें निर्धारित लेन में ही चलना होगा। पहली बार नियम तोड़ने पर 10 रुपये का जुर्माना भरना होगा। बार-बार नियमों की अवहेलना करने पर लाइसेंस और परमिट रद्द करने के अलावा मामला भी दर्ज किया जा सकता है।