गंगा में बहे दिल्ली के 4 पर्यटक, जल पुलिस ने बचाया
नई टिहरी। दिल्ली से नई टिहरी मौज-मस्ती करने आए चार पर्यटकों की जान आफत में पड़ गयी, जब तपोवन में गंगा के तेज बहाव में वे बह गये। टिहरी जल पुलिस के जवानों ने गंगा के तेज बहाव में बहे पर्यटकों को त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाकर सकुशल बचा लिया। पर्यटकों ने पुलिस का आभार जताया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दिल्ली से आए 4 सदस्यीय पर्यटकों का एक दल शनिवार को तपोवन स्थित नीम बीच पर सुबह 11 बजे गंगा स्नान करने गया। इस बीच वह सभी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने नदी में गोते लगाकर रेस्क्यू अभियान के दौरान सभी को सकुशल बचा लिया।
अमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी एक साथी ऋतु (27) नहाते वक्त नदी के तेज बहाव में आकर डूबने लगी। जिस पर वह और उनके अन्य सदस्य मनजीत सिंह (57) और जसप्रीत कौर (33) सभी निवासी आरजेडबी निहाल विहारी दिल्ली उसे बचाने के लिए नदी में और आगे की ओर निकल गए। लेकिन वह भी तेज धारा में बहने लगे। दल के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर वहां तैनात जल पुलिस के जवानों ने स्थानीय राफ्टिंग गाइड के साथ मिलकर डूब रहे पर्यटकों को बचा लिया। जल पुलिस की रेस्क्यू टीम में नंदन सिंह, हरीश सुंदरिया और स्थानीय राफ्टिंग गाइड मुकेश पुंडीर शामिल रहे।