यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट का हो गया ऐलान! आज 12:30 बजे घोषित होंगे परिणाम

लखनऊ, 24 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज, यूपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थीं. हर साल की तरह इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.
उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in www.upmspresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे.
ऐसे चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर आपको क्लास 10th या 12th रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
उस पर क्लिक करते ही आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा.
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
आप मार्कशीट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.
पास होने के लिए चाहिए कितने पर्सेंट
यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम हर विषय में 33 फीसदी नंबर लाने होंगे. अगर आप इतने नंबर नहीं ला पाते हैं तो आपको फेल माना जाएगा. बता दें कि साल 2024 में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किए गए थे. उस साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.55 था.