केदारनाथ में ध्यानगुफा के लिए मई जून की बुकिंग फुल
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की ध्यानगुफा के लिए आगामी 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए मई और जून दो महीने की बुकिंग जीएमवीएन को मिल चुकी है। यह गुफा पांच मीटर लम्बी और तीन मीटर चौड़ी है। इस गुफा के निर्माण में लगभग साढ़े आठ लाख रुपये खर्च हुआ था। इसे रुद्र गुफा नाम दिया गया है। केदारनाथ में मंदाकिनी के दूसरी तरफ 2018 में बनी इसी ध्यानगुफा में प्रधानमंत्री मोदी भी 2019 में साधना कर चुके हैं। यह गुफा केदारनाथ मंदिर के बाईं ओर पहाड़ी पर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा बनाई गई है। इस ध्यानगुफा की समुद्रतल से ऊंचाई 12,250 फीट है। पहाड़ी शैली में बनी इस गुफा में सभी मूलभूत सुविधाएं उपब्ध हैं। गुफा में बिजली, टायलेट, बेड और टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इस यात्राकाल में जीएमवीएन केदारनाथ में दो और गुफाओं का भी संचालन करने जा रहा है।
इस बार ध्यानगुफा में साधना के लिए साधकों को जीएसटी सहित तीन हजार रुपये खर्च करने होंगे। जीएमवीएन की टीम केदारनाथ धाम में जाकर बेस कैंप का स्थलीय जायजा लेगी। केदारनाथ धाम में गरूड़चट्टी की तरफ बनाई गई दो अन्य गुफाओं का भी इस यात्राकाल में संचालन किया जाना है। इसके बाद जीएमवीएन यहां के लिए दरों का निर्धारण करेगा।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि आगामी 6 महीने से शुरू हो रही यात्रा के लिए जरूरी इंतजाम अप्रैल माह के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। जल्दी ही निगम की टीम केदारनाथ धाम पहुंचकर तैयारियां शुरू करेगी। इस बार गर्मी अधिक पड़ने के कारण केदारनाथ में जमी बर्फ पिघल चुकी है। इसलिए जोरों से काम चल रहा है। केदारनाथ धाम में भोजन व प्रवास की व्यवस्था जीएमवीएन करेगी।
रुद्र गुफा की बुकिंग निगम की वेबसाइट gmvnl.in या ईमेल gmvn@gmvnl.in पर कर सकते हैं।