उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबर

श्रद्धालुओं से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जनों घायल

Listen to this article

टनकपुर। श्रद्धालुओं से भरी मैक्स वाहन रविवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकराने से दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से मां पूर्णागिरि मंदिर के दर्शनों करने के लिए आ रहे थे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एक महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य सभी की हालत सामान्य है।

फर्रुखाबाद जिले से नवरात्रि पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु टनकपुर से मैक्स वाहन संख्या- यूके05, सीए-5532 में सवार होकर उत्तराखंड के पूर्णागिरि मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूरी पर चढ़ाई चढ़ते वक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर लगने के कारण पिछली सीट पर बैठे श्रद्धालु आगे गिरने से उनके शरीर के हिस्सों में चोटें आ गयी। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों का टनकपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएमएस ने बताया कि एक महिला कैलाशो देवी पत्नी धनीराम के सिर में काफी चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे में ये हुए घायल
श्रद्धालुओं में गुड्डी (45)पत्नी राम किशोर, निवासी बड़ागांव प्रतापनगर, कैलाशो देवी (45)पत्नी धनीराम, निवासी प्रताप नगर, फर्रूखाबाद, नन्हीं देवी (40) पत्नी रामपाल, निवासी नगला, महुआ फर्रूखाबाद, सोनी देवी (30)पत्नी प्रमोद कुमार, निवासी प्रह्लादपुर फर्रूखाबाद, अंशुल (4)पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी फर्रूखाबाद, विशाल कुमार (17) पुत्र रामपाल, निवासी फर्रुखाबाद, मिथिलेश (40)पत्नी मिर्ची लाल, निवासी फर्रुखाबाद, रवि कुमार (30) पुत्र जवादाई, निवासी फर्रुखाबाद, रूबी (30)पत्नी रवि कुमार, निवासी फर्रुखाबाद, रजतई (20) पुत्री मिर्ची लाल, निवासी फर्रुखाबाद, शिवम (12) पुत्र रायकिशोर, निवासी बड़ेगांव फर्रूखाबाद और धनी राम (54) पुत्र गोधन लाल, निवासी प्रह्लादपुर फर्रूखाबाद शमिल हैं। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस में दुर्घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है।

ताजा और तेज खबरों के लिए sarthakpahal.com

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button