लखनऊ। एनकाउंटर के डर से यूपी में बदमाश खुद ही सरेंडर करने आ रहे हैं। यूपी में योगी सरकार और पुलिस प्रशासन का खौफ साफ देखा जा सकता है। अब मैनपुरी में दो लुटेरों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इन बदमाशों के हाथ में बैनर थे। इन पर लिखा था ‘पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी, हमें बचा लो’, ‘हम लुटेरे हैं, हमें जेल भेज दो’। जानकारी के मुताबिक मैनपुरी के किशनी में इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, तब से पुलिस और सर्विलांस टीम इनके पीछे लगी थी।
यूपी में पिछली योगी योगी सरकार बनने के 14 दिन बाद 50 से ज्यादा अपराधियों ने बुलडोजर के खौफ से सरेंडर कर दिया था. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें अरोपी फरार था, लेकिन जैसे ही उसके घर के बाहर बुलडोजर पहुंचा, आरोपी ने सरेंडर करदिया। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधी इतने डर गए हैं कि उन्हें सरेंडर करना ही एकमात्र उपाय लग रहा है।
यूपी पुलिस ने बताया था कि जब अपराध करने के बाद अपराधी लगातार भाग रहा हो, जब अपराधी कानूनी प्रक्रिया और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं करता है तब प्रशासन उसकी संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाती है। यूपी के एडीजी ला एंड आर्डर के मुताबिक इसके लिए जरूरी है कि वो संपत्ति अपराध की कमाई से बनाई गई हो।
शामली ने 17 बदमाशों ने हाथ उठाकर किया था सरेंडर
यूपी मे योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद शामली में एनकाउंटर के डर से 23 मार्च को करीब 18 अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। शामली पुलिस के सामने जिन 18 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया, इन्होंने जीवन में कभी अपराध न करने की कसमें खाई। ये अपराधी हाथ उठाकर थानेपहुंचे और एसएचओ के सामने पेश होकर खुद को सरेंडर करदिया।