उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद, कुल 68.00 प्रतिशत मतदान हुआ

Listen to this article

देहरादून, 24 जुलाई। उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला। देर शाम तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी। शाम चार बजे तक राज्य में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 68.00 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है. 24 जुलाई पहले चरण, वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी. जबकि 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हो गया। शुरुआत के दो घंटे तो मतदान कुछ हल्का रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ता चला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी अपने गांव की सरकार के लिए वोट दिया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह जबर्दस्त दिखा। पहाड़ के कोने-कोने से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध नजर आए। उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों से लेकर आपदा प्रबंधन समेत सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है। आपको बता दें कि पहले चरण में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया।

सुबह 10 बजे तक 11.72, फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 27.00 फीसदी, दोपहर 2 बजे तक 41.87 फीसदी और शाम 4 बजे तक 55.00 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

दूसरे चरण का चुनाव 28 को
राज्य निर्वाचन आयोग अब दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 28 जुलाई को कराएगा। इसमें प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंड शामिल होंगे। दूसरे चरण के लिए 14,751 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दोनों चरण पूरे होने के बाद 31 जुलाई को मतगणना होगी।

देर शाम तक जिलावार मतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी 70.00, पौड़ी गढ़वाल 59.50, रुद्रप्रयाग 57.31, टिहरी 59.71, देहरादून -, चमोली -, चंपावत 65.59, नैनीताल 59.37, अल्मोड़ा 59.11, बागेश्वर 63.11, ऊधमसिंह नगर 72.45, पिथौरागढ़ 56.70

पुरुषों के मुलाकबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गया हैं. प्रथम चरण के लिए राज्य के सभी जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के 49 विकास खण्डों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान स्थलों में प्रातः 08:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई. प्रारंभिक आंकलनों के अनुसार प्रथम चरण में समग्र रूप से कुल 68.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 63.00 प्रतिशत पुरुष और 73.00 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button