
नई दिल्ली। मोमोज के गले में फंसने के कारण मौत का पहला मामला प्रकाश में आया है। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम जांच के बाद खुलासा किया। फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डा. सुधीर गुप्ता ने बताया कि हालांकि यह मामला काफी चौंकाने वाला है, लेकिन इससे सबको सबक लेना चाहिए। ऐसी दुर्लभ बातों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
मोमोज खाते वक्त लोगों की जान भी जा सकती है, शायद किसी को यकीन नहीं होगा। अभी तक इस बात से हर कोई अनभिज्ञ होगा, लेकिन ये सच है। इसमें लापरवाही बरतने की सजा जान जाकर मिल सकती है। डाक्टरों के अनुसार दिल्ली एम्स अस्पताल के नजदीक दक्षिणी दिल्ली स्थित रेस्टोरेंट में पिछले कुछ दिनों पहले एक 50 वर्षीय व्यक्ति मोमोज खा रहा था। पता नहीं क्या हुआ कि वह अचानक वह जमीन पर गिरता है और उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके गले में मोमोज फंस गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गयी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मोमोज खाते समय वह व्यक्ति नशे में था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पेट में अल्कोहल भी पाया गया था।
विंड पाइप में चिपका था मोमोज
डा. अभिषेक यादव ने बताया कि एम्स के पास अत्याधुनिक शवदाह गृह है। पोस्टमार्टम में मृतक के विंड पाइप के बिल्कुल शुरू में पकौड़ी जैसा पदार्थ दिखाई दिया, वह मोमोज ही था, जिसके कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई थी।
12 लाख में से यह पहली मौत
भोजन करते वक्त आपके वायु मार्ग में रुकावट से अप्रत्याशित मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। दुनिया में 12 लाख में से एक मौत भोजन करने के दौरान सांस रुक जाने के कारण होती है।