
यमकेश्वर। ऋषिकेश में मीरा नगर गली नंबर 14 में बृहस्पतिवार सुबह एक घर में गुलदार घुसने से दहशत मच गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने बताया कि घर में गुलदार एक निर्माणाधीन भवन के अंदर घुसा है।
इस दौरान ऋषिकेश रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी और एक कर्मचारी निर्माणाधीन भवन के अंदर गुलदार को पकड़ने के लिए घुसे। जैसे ही वह कमरे के अंदर घुसे, गुलदार वहां से बाहर की ओर भाग निकला। इस दौरान गुलदार ने रेंज अधिकारी को घायल भी कर दिया।
गुलदार इस निर्माणाधीन भवन से निकलकर पास ही एक प्लाट में केले के पेड़ के पीछे छुप गया। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। करीब पांच घंटे तक गुलदार केले के पेड़ के पीछे छुपा रहा और फिर यहां से भी भाग निकला। इसके बाद वह गेहूं के खेत में जा छुपा। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू टीम को गुलदार को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है।
घर में गुलदार घुसने से लोगों के अंदर दहशत व्यापात हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहा है, उससे डर लगना स्वाभाविक है। घर में गुलदार को पकड़ने के लिए हालांकि वन विभाग की टीम मशक्कत कर रही है, लेकिन गुलदार अभी भी उनकी पहुंच से दूर है। स्थानीय लोग अभी भी दहशत में हैं।