सीएम धामी के निर्देश पर 175 कैदियों की घर वापसी

देहरादून। प्रदेश की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे कैदियों को समय से पूर्व माफी देते हुए उत्तराखंड सरकार ने रिहा कर दिया है। जिला कारागार देहरादून में ऐसे 23 कैदी हैं, जिनकी उम्र 14 साल से 21 वर्ष के बीच है, उन्हें समयपूर्व रिहा किया जा रहा है। हरिद्वार जिला कारागार में 63 बंदियों को छोड़ने के आदेश हुए हैं, जबकि चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिला कारागार से एक-एक कैदी को छोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गृह विभाग ने कैदियों की रिहाई के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह रमेश कुमार सुधांशु ने आदेश जारी होने की जानकारी दी है। अपर सचिव गृह अतर सिंह के अनुसार जारी आदेश में 175 बंदियों के रिहाई की सूचना मिली है। संपूर्णानंद शिविर सितारगंज ऊधमसिंह नगर जिला कारागार में ऐसे 81 बंदियों की रिहाई होने वाली है। ये सभी 14 से लेकर 23 साल तक सजा काट चुके हैं।
लंबे समय से रिहाई का कर रहे थे इंतजार
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बंदियों को भविष्य में न्याय सम्मत आचरण बनाए रखने के लिए 50 हजार रुपये का निजी मुचलका कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल से छोड़ दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते कैदियों की रिहाई समय पर नहीं हो पाई थी। अब जबकि हालात सामान्य हो गए है, सरकार का गठन हो चुका है तो मुख्यमंत्री ने फाइल पर मुहर लगा दी है। बंदियों के परिजनों का लंबे समय से रिहाई का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
https://sarthakpahal.com/ पर खबरें देखते रहिए