परिवार की डांट से नाराज युवती फांसी पर झूली

हरिद्वार। शुक्रवार सुबह परिवार की डांट से नाराज होकर एक युवती ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। इसके बाद जब युवती का अंतिम संस्कार हो रहा था तो उसे लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। रिश्तेदारों और अपने परिचितों को मौत की जानकारी देने के बाद परिजन चुपचाप युवती के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इधर जब पुलिस को युवती के अंतिम संस्कार की सूचना मिली तो शव लेकर जा रहे परिजनों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया, क्योंकि परिजनों ने आत्महत्या के बारे में सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर कोतवाल कठैत के अनुसार लोधामंडी निवासी युवती का शव पंखे पर लटका मिला था। कोतवाल कठैत ने बताया कि मृतका की पहचान विधि निवासी लोहा मंडी के रूप में हुई है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि परिवार की डांट से नाराज बेटी ने पंखे पर फांसी के फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली थी। कोतवाल ने बताया कि स्थानीय नागरिक की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे कि मौत की हकीकत सामने आ सके।