पौड़ी जिले में नशे के सौदागरों की शामत, लगातार हो रही है गिरफ्तारी

कोटद्वार। पौड़ी जिले में नशे के सौदागरों की लगातार गिरफ्तारी होने से शामत आ गयी है। कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान शाहरुख खान निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने अरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त चौहान द्वारा नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत जिले में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में कोटद्वार थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आरा मशीन लकड़ी पड़ाव में चैकिंग अभियान चलाया गया था, जहां अभियुक्त शाहरुख खान को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शाहरुख को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल में लगी है।
जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके। एसएसपी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि यदि नशे की कोई भी सूचना मिलती है, या कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दें, जिससे नशे पर अंकुश लगाकर एक नशामुक्त समाज बनाया जा सके।