
लक्सर। हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र में हैरत करने वाला वाकया सामने आया, जब एक व्यक्ति को मरा समझकर परिवार वाले अंतिम संस्कार से पहले उन्हें नहला रहे थे, तो तभी अचानक उसकी धड़कनें चलने लगीं। यह देखकर अचंभित लोगों ने उन्हें आनन-फानन लक्सर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उलकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
डाक्टरों ने वेंटीलेटर पर रखा गया था
खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग अजब सिंह की तबीयत खराब होने के कारण परिवारवाले डोईवाला स्थित अस्पताल लेकर गए। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम होने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने वेंटीलेटर पर रखा था। उनके बेटे अनुज और अर्जुन ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वो पिता को मृत समझकर घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। अंतिम संस्कार से पहले शव को गंगाजल से नहाने की परंपरा होती है। उसी समय बुजुर्ग की धड़कनें चलने लगीं।
उन्हें नया जीवन मिला :पुत्र
अंतिम संस्कार से पहले गांव के मांगेराम मोहन ने जब उनके शरीर से कपड़ा हटाया, तो उन्हें बुजुर्ग की सांस चलती महसूस हुई। दूसरे लोगों ने बुजुर्ग का हाथ दबाकर देखा तो उनकी नाड़ी भी धड़क रही थी। चम्मच से बुजुर्ग के मुंह में पानी डाला गया तो उन्होंने पानी भी पी लिया। इसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में लक्सर में एक अस्पताल लेकर भागे, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीण के पुत्र अनुज और अर्जुन ने बताया कि उनके पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि समय रहते उन्हें नया जीवन मिल गया है। अनुज, अर्जुन ने बताया कि उनके पिता को मृत घोषित करने वाले डोईवाला (देहरादून) के अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की जाएगा।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/