परिवहन विभाग के चक्कर काटने का लफड़ा खत्म
देहरादून। परिवहन विभाग में ऑनलाइन काम होने से आवेदकों को दलालों से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही परिवहन विभाग के चक्कर काटने का लफड़ा भी खत्म हो जाएगा। लर्निंग और डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने के लिए अब परिवहन विभाग की खुशामद नहीं करनी पड़ेगी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से साफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है। विभाग 16 सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी में जुटा है।
लर्निंग और डुप्लीकेट लाइसेंस बनेंगे ऑनलाइन
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का साफ्टवेयर तैयार हो जाने के बाद इन योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।। ऑनलाइन सेवा लेने के लिए आवेदक को आधार नंबर का उल्लेख करना होगा। ऑनलाइन के लिए 16 सेवाओं को विभाग ने चिन्हित किया है। अब आवेदकों को दलालों से मुक्ति मिलेगी और परिवहन विभाग के चक्कर काटने का लफड़ा भी खत्म हो जाएगा।
प्रदेश में इस समय विभाग के कई कार्य ऑनलाइन तो चल रहे हैं, लेकिन इनमें आवेदकों को परिवहन विभाग की सूरत देखने जरूर जाना ही पड़ता है। केंद्र ने सभी राज्यों से यह अपेक्षा की थी कि ऑनलाइन सेवा को जल्द कदम उठाए जाएं। परिवहन विभाग इन सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए एनआईसी का सहयोग ले रहा है, जिस पर द्रुतगति से काम चल रहा है।
इन सेवाओं को किया जा रहा है ऑनलाइन
लार्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व लाइसेंस में पता बदलना, लाइसेंस से किसी श्रेणी के वाहन का प्रकार हटवाना, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना, वाहन के टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन का आवेदन, नए वाहन का रजिस्ट्रेशन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एनओसी जारी करना, वाहन का स्वामित्व बदलना, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में पता बदलने की सूचना देना, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवेदन।
ताजा और तेज खबरों के लिए – https://sarthakpahal.com/