
देहरादून। हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम एथल में एक घर में गुलदार के घुस जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घर में गुलदार घुसने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के घंटों मशक्कत के बाद गुलदार को काबू में किया जा सका।
जब तक गुलदार को पकड़ा नहीं गया, गांववालों की हवा खराब रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सेवरे पथरी क्षेत्र के ग्राम एथल में ग्रामीण मजहर के घर में गुलदार घुस आया। घर में गुलदार को देख परिवारजनों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह कमरे को बंद कर दिया। खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग को सूचना मिलते ही रेंजर दिनेश नौड़ियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद गुलदार को पिंजरें में कैद कर किया। गुलदार को हिलबाईपास स्थित वन विभाग कार्यालय भेज दिया गया। इसके बाद मेडिकल और अन्य दूसरी जांच के लिए गुलदार को चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।