एमआईटी में छात्रों के दो गुटों में संघर्ष में एक छात्र की मौत

मेरठ। एमआईटी कालेज में छात्रों के दो गुटं में जमकर झगड़े में आज इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र पर आरोपी छात्रों ने बीसों वार किए। काफी देर तक इस खूनी खेल में मृतक छात्र को बचाने कोई नहीं आया। पता चला है कि इससे पहले मृतक छात्र को कालेज में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। घटना के बाद कालेज में पुलिस तैनात कर दी गई है।
बागपत के शिकेगपर थाना बड़ौत के निखिल चौधरी 23 साल मेरठ बाइपास स्थित एमआईटी कालेज में बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा था। निखिल का पहले भी कालेज के अन्य छात्रों से झगड़ा हुआ था। मंगलवार को भी निखिल का अभिषेक से काफी विवाद हुआ था। इसमें कुछ छात्रों ने बीचबचाव किया था। फिर दोनों गुटों में मोबाइल पर कहासुनी हुई थी, जिसमें एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी।
बुधवार को जब निखिल क्लास में था, तभी वहां अभिषेक अपने साथियों के साथ आ पहंुचा। अभिषेक को देखते ही निखिल भाग गया, लेकिन आरोपियों ने निखिल को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। लाइब्रेरी के पास निखिल के सीने, गर्दन और शरीर पर बीसों बार चाकू से हमला किया गया। चाकू से हमला होते ही निखिल जमीन पर निढाल हो गया। अन्य छात्रों ने उसे सुभारती में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना से परिजनों में कोहराम
निखिल पुत्र पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू निवासी जनपद बागपत, गांव शिकोहपुर का रहने वाला था। निखिल पिछले दो साल से मेरठ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक दो भाई और एक बहन थे। निखिल की हत्या की सूचना पर सभी मेरठ रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक समेत चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।