हिंदू सेना ने जेएनयू के मेन गेट पर लहराया भगवा झंडा
नई दिल्ली। हिंदू सेना ने जेएनयू के मेन गेट पर आज सुबह भगवा झंडा और पोस्टर चिपका कर एक बार फिर जेएनयू को सुलगाने की कोशिश की है। अभी रामनवमी के दिन दिन नानवेज खाने को लेकर हुए बवाल की चिंगारी अभी शांत भी नहीं हुई थी शुक्रवार एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह जेएनयू के मेन गेट पर हिंदू सेना नाम के संगठन ने भगवा झंडा और पोस्टर लगा दिया। यही नहीं जेएनयू कैंपस के आसपास और उसकी दीवारों पर भी इस संगठन ने भगवा पोस्टर भी लगा दिए।
पुलिस ने हटाए बैनर और झंडे
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उसने तुरंत ही सभी हिंदू सेना के भगवा झंडों को विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास से हटा दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह जानकारी मिली तो हाल में हुई हिंसक घटना को ध्यान में रखते हुए इन झंडों बैनरों को तुरंत हटाया गया और उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पिछले दिनों रामनवमी को हुए झड़प में वसंतकुंज पुलिस ने गुरुवार को 11 छात्रों से पूछताछ की। इनमें आठ वामपंथी तथा तीन एबीवीपी के छात्र हैं। इन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। पुलिस दोनों संगठनों के छात्रों से मारपीट की वायरल हो रही वीडियो की ओरिजनल कांपी मांग रही है। दिल्ली पुलिस कावेरी हास्टल के स्टाफ से भी पूछताछ करेगी।
पुलिस ने बताया कि 30 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनके बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे। अभी पुलिस पहले पीड़ितों के बयान दर्ज कर रही है। मामले की तह तक जाने के लिए कावेरी हास्टल के स्टाफ से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए पुलिस को जेएनयू प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। पुलिस ऐसे छात्रों को तलाश रही है जो किसी संगठन न जुड़े हों और सच्चाई बता सकें।