
बाड़मेर। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अफीम बांटने का वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों की सांसें अटक गयी हैं। वीडियो में एक सरकारी अध्यापक भी दिखाई दे रहा है, जो रजिस्टर में वहां बैठे लोगों के हस्ताक्षर करवा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जायेगी। रिपोर्ट बनाकर गुड़ामालानी एसडीएम को सौंपी जायेगी।
सूत्रों के अनुसार मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड स्थित रावली नाडी स्कूल का है। वायरल वीडियो में विद्यालय परिसर साफ दिख रहा है। एक-दो छात्र भी टहलते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को ध्वजारोहण का कार्यक्रम था। ध्वजारोहण के बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्कूल में दरी बिछाकर बैठ गये। इसके बाद सभी को अफीम बांटी गयी। करीब दो घंटे तक विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम चलता रहा। वहीं सीबीईईओ ओमप्रकाश विश्नोई का कहना है कि वीडियो सामने आने की बात संज्ञान में आई है।
चार वीडियो हुए हैं वायरल
विद्यालय के चार वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में ग्रामीण स्कूल के बरामदे में बैठे हैं। एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है, जो रुपये लेने-देेने का हिसाब कर रहा है। इसके साथ ही ब्याज में जोड़ने की बात भी हो रही है। वीडियो में एक सरकारी शिक्षक भी दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने कहा कि सहयोग से पैसा जमा करके अफीम मंगाई गयी थी।