उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

उत्तराखंड में कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती, 8 नवम्बर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

Listen to this article

देहरादून, 30 अक्टूबर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बेरोजगारों के लिए पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आठ नवंबर से शुरू होंगे।

आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कांस्टेबल जनपदीय पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी-आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा की तिथि 15 जून तय की गई है। अनारक्षित व ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वालों की शारीरिक दक्षता परखी जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने लिखित परीक्षा के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड पर अभी निर्णय नहीं लिया है।

राज्य आंदोलनकारियों को 200 पद
राज्य आंदोलनकारियों या उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था इस विज्ञापन में की गई है। जनपदीय पुलिस कांस्टेबल के 1600 में 159 और पीएसी कांस्टेबल के 400 में 41 पद यानी पूरी भर्ती में कुल 200 पद राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह आरक्षण हाईकोर्ट में दायर भुवन सिंह व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य पर फैसले के अधीन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button