उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

नाबालिग की मौत मामले में चूड़ियां फेंकने से माहौल गरमाया, पथराव पर पुलिस ने लाठियां भांजी

Listen to this article
डोईवाला, 6 जुलाई। नाबालिग की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के चूड़ियां फेंकने से माहौल गरमा गया। लोगों के पथराव करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कोतवाली में भी पुलिस से लोगों की तीखी नोकझोंक हुई।
 केशव पुरी बस्ती में पुलिस बल ने लोगों पर लाठियां फटकारी। काफी देर तक दोनों पक्षों में जमकर बहस भी हुई। विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को निर्देशित किया। एसडी एम अपर्णा डोंडियाल, सी ओ संदीप नेगी और कई थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौजूद रहा।

परिजनों से मिले एसएसपी अजय सिंह


वहीं, एसएससी अजय सिंह ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि घटना की निष्पक्षता से विवेचना कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की तहरीर पर डोईवाला कोतवाली में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन
पूरे घटना की बारीकी से जांच के लिए ऋषिकेश एसपी के पर्यवेक्षण और सीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और फील्ड यूनिट प्रभारियों को रखा गया है. जो सभी पहलुओं की जांच कर सबूत जुटाएंगे.

स्क्रीनिंग प्लांट में मृत मिली
सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ यहां कूड़ा बीनने आई थी। उसे प्लांट कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया था। उसकी अन्य सहेलियां भाग गई थीं।
प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न नहीं
वहीं, महिला डॉक्टर की मौजूदगी में डॉक्टरों की पैनल ने डेड बॉडी के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्ची के साथ किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न/शारीरिक चोट के होने की बात सामने नहीं आई. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए अहम सबूत
इसके साथ ही पूरे घटना में शामिल या प्रकाश में आए आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अभियोग की प्रभावी पैरवी की जाएगी. उधर, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. जहां फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूत जुटा लिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button