गैर हिंदुओं का चारधाम में होगा वैरिफिकेशन : सीएम धामी
देहरादून। गैर हिंदुओं का अगले महीने से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए वैरिफिकेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा में संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए सत्यापन की व्यवस्था शुरू की गयी है। सीएम ने कहा कि हमारा प्रदेश शांत रहना चाहिए, हमारी संस्कृति बची रहनी चाहिए। उत्तराखंड में जितने भी लोग बाहर के रह रहे हैं, उनका सत्यापन किया जाना जरूरी है। सत्यापन अभियान के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सत्यापन किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है।
अपनी संस्कृति को बचाने की हमारी पूरी कोशिश होगी
दरअसल बीते दिनों संतों ने मांग की थी कि चार धाम यात्रा क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। इस पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह बात है और इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आज पत्रकारों से सचिवालय में बातचीत करते समय यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमारी देवभूमि है और इसकी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक धरोहर को बचाकर रखना हम सब प्रदेशवासियों की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए सत्यापन की व्यवस्था की जायेगी, ताकि चार धाम में होने वाली किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जिन लोगों के कारण हमारे राज्य की स्थिति को ठेस पहुंचे, वे उत्तराखंड में प्रवेश करने से पहले सोच लें।
असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा राज्य शांत प्रदेश है, यहां असामाजिक तत्वों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि हम राज्य में बिजली संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम इसकी अतिरिक्त मात्रा में बिजली खरीदेंगे।