काठगोदाम स्टेशन में बाघ एक्सप्रेस बेपटरी, हड़कंप, हादसा टला
हल्द्वानी। काठगोदाम स्टेशन पर मंगलवार सुबह सवा दस बजे बाघ एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस आखिरी डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही डिब्बे को दोबारा जल्दी से पटरी पर चढ़ाया गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था।
काठगोदाम स्टेशन में डिब्बा पटरी से उतरते ही रेलवे के कर्मचारी हरकत में आ गये। मामले में जांच बैठा दी गई है। बड़ा हादसा हो सकता था। उक्त मामले में शंटिंग मैन व स्टेशन मास्टर पर कार्रवाई की जा सकती है। बेपटरी डिब्बे को शंटिंग लाइन कर्मचारियों ने दोबारा साढ़े 11 बजे पटरी पर चढ़ा दिया गया। हालांकि इससे पहले अधिकारियों की ओर से एसपीएआरटी को भी लालकुआं से बुला लिया गया था, लेकिन इससे पहले ही डिब्बा पटरी पर पहुंच गया था।
हालांकि ट्रेन में इस समय कोई यात्री मौजूद नहीं था। रेलवे द्वारा बताया गया है कि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बाघ एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम (नैनीताल) तक पूरे सप्ताह चलती है। बाघ एक्सप्रेस 9.45 बजे हावड़ा जंक्शन से निकलकर अगले दिन 9.25 बजे नैनीताल पहुंचती है। यानी कुल 35 घंटे 40 मिनट की यात्रा में 59 स्टेशनों पर गाड़ी रुकती है। रेलवे ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए गंभीरता से लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भले ही कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।