आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ
भगवानपुर। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को काली सेना ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रखा था। हरिद्वार जिले के भगवान के डाडा जलालपुर में हुए पथराव के बाद हिंदू संगठनों की तरफ से पुलिस को चेतावनी दी गयी थी कि यदि शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने पर धरना और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। भारी संख्या में ग्रामीणों को साथ लेकर स्वामी दिनेश आनंद भारत को पुलिस ने समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह माने नहीं। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।
डाडा जलालपुर में ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। ये लोग तीन चार ट्रैक्टर ट्रालियों और बाइक में भरकर आए थे। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ। टोल प्लाजा पर भारी भीड़ के साथ स्वामी दिनेश आनंद ने लोगों को संबोधित करते हुए आरोपियों की तत्काल की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद इन्होंने कांग्रेस विधायक ममता राकेश का पुतला फूंका।
भगवानपुर तहसील जाते समय भारी पुलिस फोर्स के कारण स्वामी जी टोल प्लाजा पर ही बैठ गए। यहीं पर उन्होंने भक्तों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सीओ ने स्वामी दिनेश आनंद से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
स्वामी दिनेश आनंद ने कहा कि अगर सात दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो फिर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके बाद सभी लोग अपने घर वापस लौट गए। सुरक्षा को देखते हुए तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस हनुमान चालीसा पाठ को लेकर पहले से ही अलर्ट थी। पुलिस दोनों समुदाय के लोगों पर नजर रख रही है। रुड़की से लेकर देहात तक खुफिया विभाग अलर्ट है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/