डोईवाला में गोमांस मिलने पर लोगों ने दुकानदार को पीटा
डोईवाला। डोईवाला में गोमांस मिलने पर भारी बवाल होते-होते बच गया। पुलिस की सूझबूझ से बड़ा बवाल होते-होते बच गया। कोतवाली अंतर्गत माजरी ग्रांट फन वैली के ठीक सामने एक कबाड़ी की दुकान में एक बोरे में गोमांस भरा हुआ था। गोमांस की सूचना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गयी। हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने आरोप लगाया कि कबाड़ी की दुकान की आड़ में गोकशी का धंधा किया जा रहा है। इससे पहले कि मामला और गरमाता पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।
बुधवार शाम को एक कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने से सनसनी फैल गयी। डोईवाला में गोमांस की खबर इतनी तेजी से फैली कि लोग एकदूसरे हाथपाई पर उतर आए। आक्रोश जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस को जैसी की स्थिति की सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची और उसने मोर्चा संभाला। बड़ी मुश्किल से सूझबूझ तरीका से पुलिस ने मामला शांत कराया।
बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से तितर-बितर करावाया। हिंदूवादी संगठन के लोग दुकानदार को उनके हवाले करने की जिद पर अड़े थे। जब भीड़ आक्रोशित होती गयी तो पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू किया। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
सीओ अनिल शर्मा, प्रशिक्षु कोतवाल चंद्रशेखर, वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह, लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी कविंद्र राणा काफी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को किसी तरह शांत कराया। पुलिस आरोपी दुकानदार को पकड़कर कोतवाली ले गयी। हिंदूवादी संगठन से जुड़ काफी लोग बहुत देर तक हाई-वे पर नारेबाजी कर हंगामा करते रहे। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से पूरे प्रदेश का माहौल खराब होता है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किसीतरह कराया।