नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ आज बुलडोजर से कार्रवाई की गयी। हनुमान जयंती के मौके पर यहीं पर हिंसा हुई थी, उसी हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। जब जहांगीरपुरी में जामा मस्जिद के सामने से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तो उस समय कुझ देर के लिए जहांगीरपुरी में फिर पथराव हो गया। मंदिर के पास कार्रवाई के दौरान कुछ पत्थर फेंके गये हैं। पुलिस ने एक पत्थरबाज को पकड़ लिया है। कई जगह पर महिलाओं ने इसका विरोध भी किया।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से बुधवार को कुशल चौक पर बुलडोजर के जरिये रेहड़ियों और अन्य अवैध निर्माण को तोड़ा गया। विदित हो कि 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर यहीं पर पथराव किया गया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने महापौर राजा इकबालसिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले मंगलवार को पुलिस सुरक्षा न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने गृहमंत्री से की अपील
जमीयत उलमा-ए-हिंद के सचिव नियाज अहमद फारुकी ने कहा कि हमारे पास जानकारी थी कि जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ का कार्य चल रहा है। हमने एनडीएमसी के मेयर, पुलिस, चीफ सेक्रेटरी को नोटिस भेज तोड़फोड़ रोकने के लिए कहा। नियाज अहमद का कहना था कि ऐसा करके आपके सिर्फ दंगाइयों का साथ दे रहे हो। मैं गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि वो यह तोड़फोड़ बंद करे।
भाजपा और आप को असदुद्दीन की कार्रवाई
जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई के बाद ओवैसी ने सत्तासीन पार्टियों भाजपा, आप को इतिहास याद दिलाया और चेतावनी दी कि शक्ति हमेशा एक हाथ में नहीं रहती। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा और आप याद रखें कि जो लोग 1976 में सत्ता में थे वो अब नहीं हैं।