उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीति

नौकरशाही पर धामी का चाबुक, 22 अधिकारी इधर से उधर

Listen to this article

देहरादून। नौकरशाही पर नकेल कसकर मुख्यमंत्री धामी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अपनी दूसरी पारी में धामी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में चार आईएएस अधिकारियों को शामिल किया है। वरिष्ठ आईएएस राधू रतूड़ी को मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और गृह तथा जेल जैसे अहम दायित्वों से नवाजा है। आईपीएस अभिनव कुमार पर भी धामी ने विश्वास जताते हुए उन्हें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।

आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव मुख्यमंत्री समेत ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम, वित्त और अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से अहम विभाग वापस ले लिया गया है। नौकरशाही पर नकेल के संकेत सीएम ने पहले ही दे दिए थे। स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडेय से स्वास्थ्य विभाग छीन लिया गया है। कुछ दिन पहले दून अस्पताल का विवाद में उन पर कई आरोप लगे थे। मुख्य सचिव एसएस संधु को मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली का अतिरक्त पदभार सौंपा गया है।

सचिव डा पंकज कुमार पांडेय से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व सूचना का पदभार वापस लेकर सचिव औद्योगिक विकास, खनन व आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। डा. रंजीत सिन्हा से परिवहन एवं पुनर्गठन वापस लेकर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है।

मीनाक्षी सुंदरम से पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, खनन वापस ले लिया गया है। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से शहरी विकास, आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लेकर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्रिपरिषद, कृषि एवं कृषक कल्याण व उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button