उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

करण माहरा बोले जीतने के इरादे से लड़ेंगे चुनाव

Listen to this article

देहरादून। करण माहरा ने चंपावत सीट को लेकर बोला है कि कांग्रेस पार्टी जीतने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरेगी। ये तो तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पहले से ही यह तय माना जा रहा था। कांग्रेस अभी इस मुद्दे पर पशोपेश में है कि सीएम को चुनावी टक्कर दी जाए या नहीं। यदि हां तो चेहरा कौन होगा? इस पर भी चर्चा नहीं हुई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पहली बार हल्द्वानी पहुंचे करण माहरा पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उना भव्य स्वागत किया। वैसे कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी शुकून बरी बात यह रही कि धामी के लिए किसी कांग्रेसी ने सीट नहीं छोड़ी। जैसा कि सियासी हलकों जोरों से चर्चा तैर रही थी कि कांग्रेस का कोई विधायक सीट छोड़ने वाला है। करण माहरा ने कहा कि मेरे अध्यक्ष बनने की वजह से कोई विधायक नाराज नहीं है। नाराजगी की चर्चाएं केवल अफवाह मात्र हैं।

वैसे विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की गणित ऐसी उलझी है कि उसे आगे की रणनीति बनाने में अभी समय ही नहीं मिला। एक महीने की जद्दोजहद के बाद उसे अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मिला तो सही मगर पार्टी के अंदर उठापटक और तेज हो गयी। इसी उठापटक में हरीश धामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट की बलि देने को भी तैयार हैं।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए करण माहरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर पूर्व में पार्टी से उम्मीदवार रहे वरिष्ठ नेता हेमेश खर्कवाल से भी बात की जाएगी। कांग्रेस आपसी सामंजस्य और एकमत होकर मजबूती से चुनाव में उतरेगी। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित ह्यदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगरअध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button