हिंदू महापंचायत हर हाल में होकर रहेगी : भारती

भगवानपुर। हिंदू महापंचायत को लेकर काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती ने समीक्षा बैठक की। डाडा जलालपुर गांव में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर हुए पथराव एवं आगजनी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू महापंचायत के लिए उन्होंने 13 सदस्य कमेटी का गठन भी कर दिया है।
शनिवार को डाडा जलालपुर गांव में पहुंचे काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती ने कहा कि गांव में जिस व्यक्ति ने धर्मस्थल से दूसरे समुदाय के व्यक्तियों को बुलाकर शोभायात्रा पर पथराव कराया, उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग इस मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित रहा है। इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक की गयी कार्रवाई संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए यह हिंदू महापंचायत कर रहे हैं। यदि अधिकारियों द्वारा महापंचायत करने से रोका गया तो, हम विधानसभा का घेराव या फिर दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि गोपनीय विभाग द्वारा जो रिपोर्ट दी जा रही है वह गलत है। यूट्यूब चैनल के पत्रकारों ने घटना को एकतरफा दिखाया है, जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा फेसबुक पर पीड़ितों को धमकाया और अभद्र टिप्पणी भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को हिंदू महापंचायत का स्थान निश्चित किया जायेगा। अगर उनकी सभी मांगें 27 अप्रैल तक पुलिस प्रशासन द्वारा मान ली जाती हैं तो इस महापंचायत में पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया जायेगा।