उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर सियासी संग्राम

Listen to this article

मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति गरमाती जा रही है। बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।

उनके ऐलान के बाद भारी संख्या में उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच नाराज शिवसैनिकों ने देर रात इधर से गुजर रहे भाजपा नेता मोहित कांबोज की कार पर पथराव किया था।

शिवसैनिकों ने बैरिकेड्स तोड़ा
निर्दरीय विधायक नवनीत राणा ने कहा कि हमको परेशान किया जा रहा है। मेरा प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि शिवसैनिक बैरिकेड्स तोड़कर गेट के अंदर कैसे आ गए? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। सीए लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल का कहना है कि सांसद नवनीत राणा व उनके पति राज्य सरकार की छवि को धूमिल और राज्य के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करना चाहते हैं। मातोश्री के बाहर हनुुमान चालीसा पड़ने की क्या जरूरत है, हनुमान चालीसा का पाठ वे अपने घर के बाहर भी कर सकते हैं।

नवनीत राणा और रविराणा अभी अपने खार स्थित घर स्थित घर पर ही हैं। उम्मीद है कि वे कुछ देर में मातोश्री के लिए निकलेंगे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नवनीत राणा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। राणा दंपत्ति के घर के बाहर काफी संख्या में शिवसैनिक मौजूद हैं और लगातारा राणा दंपत्ति के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। शिवसैनिकों का कहना है कि अगर वे अपने घर से बाहर निकलेंगे तो हम उन्हें अपनी स्टाइल में समझाएंगे।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button