
कोटद्वार। घर के आंगन में गुलदार के घुस आने से लोगों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। दरअसल जंगलों में चौतरफा लग रही आग के कारण अब जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र में धमकने लगे हैं। और ये स्वाभाविक भी हैं, क्योंकि जब जंगल में जंगली जानवरों के लिए सुरक्षित जगह नहीं बचेगी तो वे रिहायशी इलाकों की तरफ ही मुड़ेंगे।
गर्मी और ऊपर से आग से जंगलों का पारा काफी बढ़ा है। ऐसे में जानवर अपनी जान बचाने के लिए आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहे हैं। रविवार रात को एक गुलदार बदरीनाथ मार्ग स्थित मनोहर नगर कालोनी में पहुंच गया। यहां देर रात तक गुलदार एक घर के आंगन में घूमता रहा। लोगों की शिकायत के बाद पहंुची वन विभाग की टीम ने गुलदार को ढूंढना शुरू कर दिया है।
घटना की सूचना पर जब तक वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक गुलदार वहां से जा चुका था। सुबह के समय उन्होंने आंगन में पड़ी गीली मिट्टी में गुलदार के पंजे देखे। आबादी क्षेत्र में गुलदार से घुसने से लोग डरे सहमे हैं। लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज के रेंजर प्रदीप उनियाल ने बताया कि गुलदार की लोकेशन तलाशने की कोशिश की जा रही है। साथ ही वन कर्मियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये हैं। जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।