पर्यटकों के लिए जान पर भारी पड़ रही लापरवाही की डुबकी
यमकेश्वर। पर्यटकों के लिए खतरनाकों घाटों पर लापरवाही में डुबकी लगाना भारी पड़ रहा है। गंगा में डुबकी लगाते समय कई युवक अपनी जान गंवा चुके हैं। लोनी निवासी अंकुश (22) अपने साथी के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार सुबह डुबकी लगाने का मन हुआ तो नीम बीच के समीप एक घाट पर चले गये, जहां नहाते समय अंकुश गंगा की लहरों में समा गया। एसडीआरएफ की टीम में उसका शव गंगा से बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अंकुश (22) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अमेर कालोनी ईस्ट गोखलेपुर दिल्ली अपने साथी के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार सुबह वह नहाने के लिए नीम बीच के समीप एक घाट पर उतर गए। नहाते-नहाते अंकुश गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया, और वहीं गंगा की लहरों में समा गया। सूचना पाकर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है। पर्यटकों के लिए गंगा में डुबकी लगाना जान पर भारी पड़ रहा है।
गंगा में डूबे युवकों का अभी पता नहीं
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बीती रविवार को गंगा में डूबे बिहार व दिल्ली के दो युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ररिवार दोपहर सच्चा धाम तपोवन के नीचे राहुल राज (27) निवासी पटना बिहार गंगा में डूब गया था। वहीं शिवपुरी आईटीबीपी कैंप के समीप गंगा में नहाते समय आशीष कुमार (29) निवासी गंजावाला दिल्ली गंगा में डूब गया था। आशीष अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था।
गंगा में डूबे युवक का पांच दिन बाद मिला था शव
वहीं स्वामीनारायण आश्रम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में बहने वाले शीशम झाड़ी निवासी छात्र अमन अली का शव बैराज जलाशय से कल ही एसडीआरएफ ने बरामद किया था। वह 20 अप्रैल की शाम अपने दोस्तों के साथ नहाने गये था।