सड़क हादसे में एसडीएम घायल, पीआरडी जवान की मौत
हरिद्वार। सड़क हादसे में एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया बाल-बाल बच गयीं। मंगलवार को वह अपने चालक गोविंद राम के साथ हरिद्वार बाईपास सड़क मार्ग से होते हुए लक्सर आ रही थीं, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर लगते ही गाड़ी परखच्चे उड़ गए। चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गयी।
चालक गोविंद राम की मौके पर मौत
तभी लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी है। हालांकि चिकित्सक उन्हें उचित उपचार दे रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही हायर सेंटर रेफर की तैयारी की जा रही है।
एसडीएम गंभीर रूप से घायल
सड़क हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए रुड़की के विनय हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर लक्सर कोतवाली व मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। इस रोड पर अक्सर भारी वाहन अनियंत्रित होकर तेज गति से चलते हैं। कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इन अनियंत्रित और ओवरस्पीड वाहनों पर कोई लगाम नहीं लगाता।
मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मौत पर भी शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वस्थ होनेकी कामना की है।