हिंदू महापंचायत पर रोक, स्वामी आनंद स्वरूप गिरफ्तार
हरिद्वार। हिंदू महापंचायत पर शासन ने रोक लगा दी है। काली सेना ने डाडा जलालपुर की घटना के विरोध में आज सरकार को हिंदू महापंचायत का अल्टीमेटम दिया था। टकराव होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पंचायत पर रोक लगा दी है। वहीं आयोजक महापंचायत को लेकर अडिग हैं, उनका कहना है कि महापंचायत होकर रहेगी, चाहे थाने में ही करनी पड़े।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
स्वामी आनंद स्वरूप गिरफ्तार
पुलिस ने काली सेना के संस्थापक और शंकराचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप को स्वामी दिनेश आनंद के आश्रम में रोक दिया है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वह हिंदू महापंचायत के आयोजन पर रोक के बावजूद भगवानपुर जाने की कोशिश कर रहे थे। यह जानकारी स्वामी आनंद स्वरूप के आश्रम शांभवी धाम की ओर से जारी की गयी है। महापंचायत पर रोक लगाए जाने के कारण पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। करीब 10 किमी. के दायरे में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
विवाद को जन्म दे रहे प्रशासन : आनंद स्वरूप
शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि काली सेना के आह्वान पर डाडा जलालपुर में महापंचायत आयोजित हो रही है, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 लगाकर मामले को तूल और विवाद खड़ा कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते स्वामी ने कहा कि डाडा जलालपुर में धर्म शंसद नहीं बल्कि महापंचायत हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होगा : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने कहा कि हरिद्वार में भगवान क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में बुधवार को हिंदू महापंचायत को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुरक्षात्मक और सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 9 मई को होनी है। इससे पहले गृह सचिव को शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करना है।