बीएचयू में अब इफ्तार पार्टी को लेकर मचा घमासान
वाराणसी। बीएचयू में अब इफ्तार पर नई तकरार शुरू हो गयी है। विश्व विख्यात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चार्ज लेने के बाद से ही चर्चा में रहे कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने एक बार फिर बड़े विवाद को हवा दे दी है। कुलपति के इफ्तार शामिल होते ही छात्रों का हुजूम आक्रोशित हो गया। उन्होंने कुलपति आवास जाकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका।
छात्रों ने जताया विरोध, बोले रोजा इफ्तार करना हो तो जामिया जाएं
महिला महाविद्यालय में इफ्तार पार्टी का छात्रों ने विरोध किया। कुलपति आवास में नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका। जानकारों का कहना है कि यह पार्टी परंपरागत रूप से होती आई है। दो वर्ष कोविड के कारण बंद रही। बीएचयू के निमंत्रण पत्र में परंपरागत तरीके से इफ्तार पार्टी की बात कही गयी थी।
प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा कि पहले यहां फलाहार की परंपरा शुरू की गयी थी। अब उस परंपरा को खत्म करके इफ्तार पार्टी की परंपरा शुरू की जा रही है, जो कि अस्वीकार्य है। अगर कुलपति को इफ्तार करना ही है तो वह एएमयू या जामिया जा सकते हैं, यहां उनकी कोई आवश्यकता नहीं है।
एक छात्र आशीर्वाद का कहना था कि बीएचयू में आज तक कभी भी इस तरह से इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हुआ। बरसों से चली आ रही परंपरा को खंडित किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए महिला महाविद्यालय को इसलिए चुना गया, ताकि छात्र विरोध करने वहां न जा सकें। यह एक गलत परंपरा डाली जा रही है जिसका छात्र विरोध करेंगे। आगे इस मुद्दे पर आदोलन तेज किया जायेगा।
इफ्तार पार्टी में कुलपति के अलावा छात्रावास समन्वयिका नीलम अत्री, कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रो. रीता सिंह, रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. केके सिंह मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. भुवन चंद्र कापड़ी आदि शामिल हुए।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/