ठेले पर मरीज को अस्पताल ले जाने की तस्वीर फिर वायरल
बलिया। ठेले पर मरीज को अस्पताल को ले जाने की तस्वीर एक बार फिर वायरल होने से स्वास्थ्य महकमे में भूचाल आ गया है। यूपी के बलिया जिले में कुछ दिनों पहले भी ठेले पर मरीज को ले जाना मामला का अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस तरह का एक और वाकया सामने आया है। रात में मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने और घर आने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर सवालिया निशान लग रहा है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
घटना बलिया के स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा की है, जहां रामा बाबा बस्ती निवासी सुनीता देवी (55) को उसके पड़ोसी रासबिहारी ठेले पर अस्पताल पहुंचाते हैं। डा. संजय श्रीवास्तव प्राथमिक उपचार के बाद दर्द से परेशान महिला को सदर अस्पताल रेफर कर देता है।
डाक्टर ने ठीक से इलाज नहीं किया
ड्यूटी पर तैनात डा. संजय श्रीवास्तव से उक्त महिला की इलाज को लेकर कहासुनी हो गयी। बाद ने दूसरे डाक्टर ने महिला का इलाज किया। बृहस्पतिवार को तबीयत फिर गड़बड़ाने की वजह से उक्त महिला को फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का आरोप है कि डाक्टर ने ठीक से इलाज नहीं किया। डाक्टर का कहना सुनीता को दर्द था, जिसके लिए इंजेक्शन लगाया था। महिला को सदर रेफर किया था, जिसके लिए 108 एंबुलेंस को फोनकर बुलाने को कहा था, लेकिन मरीज ने इंकार कर दिया।
चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर चर्चा में
इससे पहले साधन न मिलने के कारण चिलकहर ब्लाक के अंदौर निवासी शुकुल राजभर का अपनी बीमार पत्नी को 28 मार्च को ठेले पर चिलकहर पीएचसी जाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा था। इधर, स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से जुड़ी इस घटना ने फिर से स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है।