गुरुजी पास कर देना प्लीज, ससुराल में इज्जत का सवाल है
आगरा। गुरुजी पास कर देना प्लीज, नहीं तो ससुराल में इज्जत चली जाएगी। यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकल कई केंद्रों पर द्रुतगामी गति से चल रहा है। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में ऐसी-ऐसी बातें रोचक लिखीं गयी हैं, जो हैरान करने वाली तो हैं ही, साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलती है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओंं ने बच्चों ने जिस तरह की बातें लिखकर परीक्षकों को गुमराह करने की कोशिश की है, उससे लगता है कि विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचटता जा रहा है। आगरा में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की कापी में एक परीक्षार्थी ने लिखा था कि ‘बड़ी मुश्किल से उसका रिश्ता तय हुआ है और अब शादी भी हो गयी है। ससुराल वाले उसे आगे पढ़ाना चाहते हैं। काम का बोझ अधिक है, पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई थी, सर जी कृपया पास कर दें, ससुराल में लाज बच जाएगी।’
इसी तरह हाईस्कूल विज्ञान विषय के एक परीक्षार्थी ने लिखा कि ‘मेरी तबियत खराब थी, डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने ऐसी दवा दे दी, जिससे मुझे पोलियो हो गया। मां-बाप असहाय हैं, कृपया मुझे पास कर दें, जिससे कि मां-बाप का सहारा बन सकूं।’ आपकी कृपा होगी।