नई दिल्ली। हिंदी भाषा को लेकर वैसे तो समय-समय पर पूरे देश में कुछ न कुछ होता रहता है। लेकिन ताजा मामला साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप और बालीवड के सिंघन अजय देवगन के बीच ट्विटर युद्ध छिड़ गया है।
दरअसल साउथ स्टार किच्चा सुदीप ने एक इवेंट के दौरान हिंदी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हिंदी अब हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। बालीवुड इंडस्ट्री अब तेलुगू और तमिल में डबिंग करके सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो हर जगह रिलीज हो रही हैं।’
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
कन्नड़ स्टार का यह बयान तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे। इसी बीच बाडीवुड के सिंघम अजय देवगन के एक ट्वीट ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। उन्होंने जवाब में लिखा ‘@kichhaSudeep मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपमी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हो? हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’
किच्चा सुदीप और अजय देवगन के ट्वीटर युद्ध में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी कूद पड़े हैं। उन्होंने अजय देवगन के ट्वीट को रिट्वीट करते लिखा। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी। हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि ‘हिंदी कभी राष्ट्रभाषा नहीं थी, मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है।’ उन्होंने आगे लिखा कि प्रत्येक भाषा अपना इतिहास होता है, जिस पर लोगों को हमेशा गर्व होता है। मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है। दरअसल भाषा को लेकर विवाद की शुरुआत किच्छा सुदीप के एक बयान से हुई है। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है।