क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

हिंदू सिख संगठनों में भिड़ंत, एसएचओ पर तलवार से हमला

Listen to this article

पटियाला। हिंदू सिख संगठनों में शुक्रवार को जुलूस निकालने पर बवाल हो गया। ऐतिहासिक श्रीकाली माता मंदिर के पास शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थक सिख संगठन भिड़ गये। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस को दोनों पक्षों को रोकने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी। वहीं तलवार लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

पटियाला के आर्य समाज चौक में शुक्रवार को शिवसेना की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक खालिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन की तैयारी चल रही थी। जब इसका पता खालिस्तान समर्थकों को लगा, तो उनके विरोध करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। हिंदू सिख संगठनों के दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत किया, लेकिन इसके बावजूद खालिस्तानी समर्थक श्रीकाली माता मंदिर के अंदर तलवारें लेकर पहुंच गए। उसी समय हिंदू नेताओं और खालिस्तानी समर्थकों के बीच ईंट-पत्थर भी चले। एक हिंदू नेता पर तेज धारदार हथियार से हमला भी हुआ। मामले को शांत करने को एसएसपी ने मौके पर हवाई फायरिंग की। इस दौरान थाना त्रिपड़ी के एसएचओ कर्मवीर भी घायल हो गये।

श्री काली मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद
पटियाला के श्री काली मंदिर के बाहर चली इंट पत्थर के बाद फिलहाल श्री काली मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है और भारी संख्या में मंदिर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आईजी पटियाला रेंज राकेश कुमार अग्रवाल के साथ डीसी साक्षी साहनी एवं एसएसपी नानक सिंह ने मौके का जायजा लिया।

कुछ चैनल एसएचओ का हाथ काटे जाने की खबर चला रहे हैं, जिसे डीसी साक्षी साहनी ने निराधार बताया है। हम शिवसेना प्रमुख हरीश सिंगला से बात कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास मार्च की अनुमति नहीं है। आईजी के साथ-साथ डीसी ने भी पटियाला वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button