बाथरूम में घुसा गुलदार, लोगों की सांसें अटकीं
डोईवाला। बाथरूम में गुलदार का शावक घुस जाने से आसपास के लोगों की सांसें अटक गयीं। बाथरूम में घुसे गुलदार के शावक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पिंजरे मेें कैद कर लिया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
आज शनिवार सुबह रानीपोखरी के घमंडपुर मार्ग पर साईं मंदिर के पास एक घर में बाथरूम में गुलदार का शावक रात में आकर चुपचाप बैठ गया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने शावक को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर दिया, जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया, वह पूरी तरह स्वस्थ है।
गुलदार को बाथरूम में किया बंद
शनिवार सुबह घमंडपर मार्ग निवासी मंसाराम कुकरेती का बेटा जब नहाने के लिए बाथरूम में गया तो अंदर गुलदार का शावक बैठा था, उसने तुरंत बाहर आकर दरवाजा बंद कर दिया और घरवालों को इसकी जानकारी दी। इस पर मंसाराम कुकरेती ने रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को गलदार के घर में घसे होने की सूचना दी। ग्राम प्रधान ने बड़कोट रेंज के वन कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद रेंज की टीम ने पिंजरे की मदद से शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
गुलदार ने कोई नुकसान नहीं पहंचा
इस संबंध में बड़कोट वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि रेस्क्यू किये गये गुलदार के नर शावक की उम्र लगभग सवा साल रही होगी, जो पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र ेमं घुस आया था, जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। गनीमत यह रही कि गुलदार ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।