
देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक अजब मामला सामने आया है। यहां पर कुछ महिलाओं ने खुद ही एक मजार को तोड़कर इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। पुलिस ने महिलाओं पर मजार तोड़ने पर एक्शन लिया है। वीडियो का संज्ञान लेते ही पुलिस ने आरोपी महिलाओं के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया है।
मजार तोड़कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पुलिस का कहना है कि किसी को भी प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं है। यदि कोई शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार यदि कोई भी इन अराजकतत्वों के बारे में सूचना देगा तो पहचान पूर्ण रूप से गोपनीयता रखी जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देगा या शहर के भीतर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो निश्चित तौर पर पुलिस उसके ऊपर कार्रवाई करेगी। https://sarthakpahal.com/
एसएसपी, देहरादून