हरिद्वार हाई-वे पर सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार हाई-वे पर आधी रात भीषण सड़क हादसे में टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गयी। कार का पीछे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद आरोपी अपना वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक कार ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है।
आधी रात को हुए इस भीषण हादसे में कार के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लगता है कि कार को पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गयी और वाहन चालक रात का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ।
शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
राहगीरों से मिली सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक कार ड्राइवर की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। ये हादसा आधी के रात दो-तीन बजे के आसपास गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास हुआ।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से टैक्सी डिवाइडर और बिजली के पोल से जा टकराई। कार में चालक की सुरक्षा के लिए लगे बैलून भी खुल गये। इसके बावजूद कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।