लास्ट स्टेज कैंसर का पता चलते ही पति पत्नी ने लगाई फांसी

नोएडा। लास्ट स्टेज कैंसर का जब पति पत्नी को जानकारी हुई तो वे दोनों टेंशन में चले गये और आखिरकार दोनों का खौफनाक कदम मौत के रूप में सामने आया। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 22 में रहने वाले सोनभद्र जिला निवासी अरुण सिंह (31) और उनकी पत्नी शशिकला (29) ने शुक्रवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अरुण सिंह सेक्टर 62 में एक कंपनी में टैक्नीशियन थे और सेक्टर 22 में किराये पर रहते थे।
अरुण सिंह को काफी समय से गले में खराश की समस्या थी। कुछ दिन पहले डाक्टर की सलाह पर जब उन्होंने कई तरह की जांच कराई तो उन्हें कैंसर की अंतिम स्टेज का पता चला। 25 अप्रैल को अरुण की मेडिकल रिपोर्ड आई। इसके बाद से दोनों दंपत्ति तनाव में थे। अंत में बुरी तरह से टूट चुके पति-पत्नी ने आत्महत्या कर अपनी ईहलीला को ही विराम दे दिया।
पुलिस को मोके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है दोनों की मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए। दोनों की शादी को अभी तीन साल ही हुए थे। अरुण पिछले कई सालों से नोएडा में रह रहे थे।
29 अप्रैल को दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरा घटनाक्रम चार में घटा। पुलिस ने बताया कि अरुण के परिजनों ने फोन किया था। परिजनों ने अरुण की कंपनी में उसके साथियों को फोन किया। उन्होंने बताया कि अरुण काम पर नहीं आए। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
कमरे में लटके थे पति-पत्नी के शव
यहां अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजा किसी तरह से पुलिस ने खोला तो कमरे में पति-पत्नी के शव लटके थे। सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें महिला ने लिखा कि पति को लास्ट स्टेज का कैंसर है। इसकी वजह से ही दोनों जान दे रहे हैं।