नीलकंठ महादेव मंदिर के पास खाई में मिला युवती का शव

यमकेश्वर। नीलकंठ महादेव मंदिर के पास खैरखाल के नजदीक एक युवती का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। शव को खाई से निकालने के लिए लक्ष्मणझूला पुलिस ने एसडीआरएफ को सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
नीलकंठ महादेव मंदिर के पास खैरखाल में सोमवार की सुबह खाई से बदबू आने के कारण आसपास रह रहे लोगों ने नीलकंठ चौकी प्रभारी दिनेश कमार को सूचना दी। सूचना पर पहंुची पुलिस खाई काफी गहरी होने के कारण खाई में नहीं उतर सकी। शव काफी पुराना हो गया था। शव को खाई से निकालने के लिए पुलिस को एसडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी।
लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर का कहना है कि खाई करीब 50 मीटर तक गहरी है। देर से देखने पर प्रथम दृष्टया शव किसी युुवती का नजर आ रहा है। शव के ऊपर कपड़े भी महिला के ही है। उन्होंने बताया कि खाई से शव को निकालने के एसडीआरएफ व जनपद मुख्यालय से फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया।