केंद्र सरकार ने फ्री राशन का कोटा घटाया
देहरादून। केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन वितरण के तहत गेहूं का कोटा घटा दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कुछ राज्यों में मुफ्त राशन वितरण के तहत गेहूं नहीं मिलेगा, जबकि उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लिए कोटा कम कर दिया गया है। इसकी वजह गेहूं की कम खरीद बताया जा रहा है।
केंद्र सरकार की ओर से कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित किए जाने वाले गेहूं की मात्रा को कम कर दिया गया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि गेहूं के घटे हुए कोटे की भरपाई चावल से की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय, प्राथमिक परिवारों के राशनकार्ड धारकों को अब अगले महीने से गेहूं कम और चावल ज्यादा मिलेगा।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
अगले महीने से सिर्फ एक किलो गेहूं
अगले महीने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 14 लाख से अधिक अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवारों के राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं के स्थान पर मात्र एक किलो गेहूं मिलेगा, जबकि चावल दो किलो के स्थान पर चार किलो मिलेगा।
चावल बढ़ा, गेहूं कम मिला
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सीएम घिल्डियाल ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश में करीब 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं-चावल का आवंटन होता है। इसमें अब तक 18 हजार मीट्रिक टन गेहूं और 12 हजार मीट्रिक टन चावल का आवंटन होता था, लेकिन अब गेहूं सात हजार मीट्रिक टन और चावल का बढ़कर 23 हजार मीट्रिक टन आवंटन हुआ है।
इतने हैं अंत्योदय और प्राथमिक राशन कार्डधारक
प्रदेश में अंत्योदय के एक लाख 84 हजार से अधिक राशन कार्डधारक हैं। जबकि प्राथमिक परिवारों के 12 लाख 27 हजार से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। जबकि दोनों की यूनिटों की संख्या 60 लाख 93 हजार से अधिक है।