निर्मला गहतोड़ी होंगी चंपावत से कांग्रेस की उम्मीदवार
देहरादून। निर्मला गहतोड़ी को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। महिला प्रत्याशी पर दांव लगाकर कांग्रेस ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। निर्मला गहतोड़ी पूर्व जिलाध्यक्ष और दर्जाधारी मंत्री रह चुकी हैं। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। चार मई को इसकी अधिसूचना जारी हो गई थी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 11 मई तक नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट से अपने अधिकृत प्रत्याशी का चेहरा घोषित कर दिया। चंपावत सीट से निर्मला सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने खड़ी होंगी। चार मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन पत्र भी लिए जाने लगे थे, लेकिन कांग्रेस किस चेहरे पर उपचुनाव में दांव लगाएगी, इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया था। आखिरकार पार्टी ने अपने सियासी पत्ते खोल ही दिए।
सियासी हलकों में चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ गहतोड़ी को टिकट देकर उन्हें वाकओवर दे दिया है। यानी ये कहा जाए कि सीएम धामी के लिए चुनाव जीतना अब आसान हो गया है। निर्मला को प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस ने सभी को हैरत में डाल दिया है। हालांकि इस आरोप को सिरे से खारिज कर कहती है चंपावत से सीएम को कड़ी टक्कर दी जाएगी।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था। पार्टी के प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार के मुताबिक, चंपावत उपचुनाव में नामांकन के दिन प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन वाले दिन धामी के समर्थन में पार्टी एक भव्य चुनावी सभा भी करेगी।